बेतिया. पश्चिम चंपारण जिला के योगापट्टी प्रखंड के बहुअरवा पंचायत में आज कोरोना के 5 संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद इस गावं के 3 किलोमीटर एरिया को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है । एवं पुरे गावं को सील कर दिया गया है, अब किसी भी वयक्ति को गावं के अंदर आने की अनुमति नहीं होगी। लोगों तक जरूरत का सारा सामान वहां तैनात पुलिसकर्मी व अन्य कर्मचारी ही पहुचायेंगे।
जानकारी के अनुसार पश्चिम चंपारण जिलाधिकारी कुंदन कुमार व एसपी निताशा गुड़िया शाम योगापट्टी प्रखंड के बहुअरवा गांव पहुंचे थे हालात का जायजा लेने के लिए।
बता दे, बुधवार को जिले में एक साथ ही कोरोना के 5 मरीज मिले है। ये सभी कोरोना संक्रमित योगापट्टी प्रखंड के बहुअरवा पंचायत की वार्ड तीन गोरा नई बस्ती के रहने वाले हैं। सभी कोरोना पाॅजिटिव दिल्ली के जहांगीरपूरी में रहते थे। वहां से वे बीते 25 अप्रैल को गांव में आए थे। गावं में ही उन्हें क्वारंटाइन किया गया था, उसके बाद 26 अप्रैल को इनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। भोला गुप्ता (मोतिहारी ब्यूरो रिपोर्ट, न्यूज़ 24 बाईट)