https://bit.ly/2wVskhE

" /> मृतक दम्पति को आग देने के लिए अपने खानदान में नही था कोई, मृतक पूजा के नाना ने दिया आग - News24Bite
inner_banner

मृतक दम्पति को आग देने के लिए अपने खानदान में नही था कोई, मृतक पूजा के नाना ने दिया आग

News24 Bite

April 20, 2020 9:46 am

हरसिद्धि. बीते शुक्रवार देर रात हरसिद्धि प्रखंड के पकड़िया पंचायत के वार्ड नंबर 15 में स्थित परहा पंडित टोला में एक ही परिवार के 3 लोगो (बाप, बेटा और पतोह ) की हत्या कर दी गई थी। वही रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को गावं लाया गया था जहाँ उन्हें आग देने के लिए उनके खानदान में अब कोई नहीं बचा, जिसके वजह से मृतक पूजा के नाना तेजबहादुर सिह ने उन्हें आग दिया एवं सरे रस्म पूरा किया।
बता दे, पकड़िया गांव में ही एक चिता पर पूजा, उसके पति झुना सिह व बच्चे का हुआ दाहसंस्कार।
जबकि गावं वालो के गुस्सा को देखते हुए इस अंतिम संस्कार में भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद थी।
अमित तिवारी (मोतिहारी ब्यूरो रिपोर्ट, न्यूज़ 24 बाईट)

पूरी मर्डर मिस्ट्री के बारे में जानने के लिए क्लीक करें https://bit.ly/2wVskhE

ad-s

हॉट शॉट्स

कहानी

स्पोर्ट्स

ad-s

OMG