inner_banner

मुठभेड़ में 4 नक्सली हुए ढेड़, एक पुलिसकर्मी भी शहीद

News24 Bite

May 9, 2020 11:16 am

छत्तीसगढ़. शुक्रवार की रात करीब नौ बजे नक्सल प्रभावित राजनांदगांव (Rajnandgaon) जिले के परदोनी के जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 4 नक्सली मारे गए जबकि थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर श्यामकिशोर शर्मा शहीद हो गए। मारे गए नक्सलियो में दो महिला और दो पुरुष हैं। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से भारीमात्रा में हथियार भी बरामद किया है, इसमें एक एके-47 राइफल, एक एसएलआर बंदूक और 2 अन्य राइफल, गोलियां और विस्फोटक सामग्री इत्यादि शामिल है।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक मानपुर थाने की पुलिस रोज की तरह शुक्रवार की देर रात सर्चिंग पर निकली थी। इसी दौरान जंगलो में पहले से ही घात लगाए नक्सलियों ने नीचे से गुजर रही पुलिस टीम को एंबुश में फंसाकर फायरिंग शुरू कर दी।

पुलिस जवान जब तक मोर्चा संभालते एक गोली सब इंस्पेक्टर श्यामकिशोर शर्मा के पेट में जा लगी। इसके बाद जवानों ने भी जवाबी फायरिंग शुरू कर दी। करीब एक घंटे तक दोनों तरफ से लगातार फायरिंग हुई। जिसमे 4 नक्सली मारे गए।

ad-s
ad-s