inner_banner

मुख्यमंत्री नीतीश के एक और मंत्री को हुआ कोरोना, 24 घंटे में कोरोना के 1116 नए मामले

  • विगत 24 घंटे में कोरोना के 1116 नए मामले सामने
  • 24 घंटे में 9 लोगों की हुई मौत

News24 Bite

July 13, 2020 1:44 pm

PATNA. सूबे में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना की एंट्री सियासी गलियारों में भी हो चुकी है। वही नीतीश सरकार के एक मंत्री के कोरोना संक्रमित होने खबर सामने आ रहीं हैं।

बता दे, बिहार के ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार कोरोना संक्रमित पाये गए हैं। उन्हें उनके आवास में ही क्वारंटीन किया गया है। साथ ही मंत्री के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद उनके साथ रहने वाले अन्य लोगों का भी सैंपल लिया गया है।

बता दें कि इसके पहले नीतीश सरकार के मंत्री विनोद कुमार सिंह कोरोना पॉजिटिव पाये गए थे। मंत्री विजय सिन्हा के पीए भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावे CM Nitish Kumar की भतीजी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। डिप्टी सीएम के पीए समेत कई अन्य कर्मी भी पॉजिटिव पाये गए थे।

अब तक 134 लोगों की मौत

राज्य में कोरोना से 24 घंटे में 9 लोगों की मौत हुई है। जिसके साथ ही कोरोना से मरने वालों का आकड़ा बढ़कर 134 हो गई है। विगत 24 घंटे में कोरोना के 1116 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 17 हजार 421 है।

ad-s
ad-s