मोतिहारी. बिहार विधानसभा के चुनाव प्रचार-प्रसार के दौरान मोतिहारी से वर्तमान विधायक सह बिहार सरकार मंत्री और भाजपा के उम्मीदवार प्रमोद कुमार को ग्रामीणों का भारी विरोध झेलना पड़ा है। जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्रमीणों ने उन्हें गांव से खदेड़ दिया।
इतना ही नहीं गुस्से में ग्रामीणों ने मंत्री प्रमोद कुमार के साथ दुर्व्यवहार भी किया है। लोगों ने इतना विरोध किया कि मजबूरी में उन्हें गावं से वापस लौटना पड़ा। इस घटना का एक वीडियो सामने आया है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मंत्री के साथ दुर्व्यवहार
जानकारी के मुताबिक, नीतीश सरकार में पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार चुनाव प्रचार करने मोतिहारी के अमर छतौनी पहुंचे थे। इस दौरान सड़क की खराब हालत को लेकर स्थानीय लोगों के साथ उनकी कड़ी बहस हो गई।
लोगों ने उनसे 15 साल के कामकाज का हिसाब मांगना शुरू कर दिया। उनके साथ गली गलौज भी की गई। ग्रामीणों का कहना है कि प्रमोद कुमार की ओर से किसी भी तरह का विकास कार्य नहीं हुआ है।
बता दे, इससे पहले भी चुनाव प्रचार के दौरान कई बार कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार का विरोध हो चुका है।