Motera Cricket Stadium. गुजरात के अहमदाबाद में बने विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम ‘मोटेरा’ का उद्घाटन हुआ। जहाँ डे-नाइट में अगले दो टेस्ट मैच भारत-इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज नए सिरे से तैयार किए गए मोटेरा (Motera) के स्टेडियम का उद्घाटन किया है जो दुनिया का सबसे बड़ा और अत्याधुनिक क्रिकेट स्टेडियम है जिसमें एक लाख 32 हजार दर्शक बैठ सकते हैं। राष्ट्रपति ने गृहमंत्री अमित शाह और खेलमंत्री किरेन रीजीजू समेत कई विशिष्ट अतिथियों की मौजूदगी में स्टेडियम का उद्घाटन किया है।
यहाँ होंगे सीरिज के दो मैच
गौरतलब है कि यहां भारत और इंग्लैंड के बीच आज से दिन रात का तीसरा और 4 मार्च से चौथा टेस्ट खेला जाना है। करीब 63 एकड़ से अधिक परिसर में फैले इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता एक लाख 32 हजार है और इस पर 800 करोड़ रूपये खर्च किए गए हैं। इससे पहले मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड सबसे बड़ा स्टेडियम था जिसकी दर्शक क्षमता 90000 है।प्रेस सूचना ब्यूरो द्वारा जारी सूचना में कहा गया है कि यह ओलंपिक आकार के 32 फुटबॉल स्टेडियमों के बराबर का है।इस मैदान को 2015 में नवीनीकरण के लिए बंद कर दिया गया था।
कई गौरवशाली पलों का साक्षी रहा है ये स्टेडियम
यह क्रिकेट के इतिहास के कई गौरवशाली पलों का साक्षी रहा है।इसमें सुनील गावस्कर का 1987 में 10000 टेस्ट रन पूरे करना और कपिल देव का 432 टेस्ट विकेट लेकर 1994 में सर रिचर्ड हैडली का रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाला गेंदबाज बनना शामिल है।एमसीजी की डिजाइन बनाने वाले आस्ट्रेलियाई आर्किटेक्ट फर्म पोपुलस समेत कई विशेषज्ञ इसके निर्माण में शामिल थे।
स्टेडियम में हैं कुल 11 पिचें
इसमें लाल और काली मिट्टी की 11 पिचें बनाई गई है। यह दुनिया का अकेला स्टेडियम है जिसमें मुख्य और अभ्यास पिचों पर एक सी मिट्टी है।रीजीजू ने उद्घाटन के मौके पर कहा है कि हम बचपन में भारत में सबसे बड़े स्टेडियम का सपना देखते थे और अब बतौर खेलमंत्री इसे पूरा होते देखकर मेरी खुशी का ठिकाना नहीं है। पिछले कुछ दिनों से यहां अभ्यास कर रहे भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने भी इस मैदान की जमकर प्रशंसा की है।
लाइट जलने पर नहीं बनेंगी खिलाड़ियों की परछाई
आपकों बता दें कि इसमें ऐसा ड्रेनेज सिस्टम लगाया गया है कि बारिश के बाद पानी निकालने के लिये सिर्फ 30 मिनट लगेंगे। इसमें एलईडी लाइट छत के परिमाप के साथ ही फिक्स कर दी गई है जिससे लाइट जलने पर परछाई नहीं बनेगी।यह ऐसा अकेला क्रिकेट स्टेडियम है जिसमें चार ड्रेसिंग रूम है। इसके अलावा क्रिकेट अकादमी, इंडोर अभ्यास पिचें और दो अलग अभ्यास मैदान हैं।
मोटेरा स्टेडियम का नाम अब होगा नरेंद्र मोदी स्टेडियम
जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद में स्थित दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा स्टेडियम (Motera Stadium) का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नाम पर बदलकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम रखा गया है जिसका उद्घाटन भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को किया है। रिपोर्ट : संजीव सुमन