मोतिहारी. जिले के नवादा स्थित चौबे टोला के समीप रविवार शाम बस और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई।
हालांकि बस में सवार सेना के जवान बाल-बाल बच गए। किसी भी जवान को गंभीर चोट नहीं आई है, सभी स्वास्थ्य हैं।
वही टक्कर मारकर तेजी से जा भाग रही ट्रक के ड्राइवर को ग्रामीणों के मदद से पकड़ लिया गया है। प्रिंस चौबे (ब्यूरो रिपोर्ट, न्यूज़ 24 बाईट)