बिहार में 25 मई तक लॉकडाउन : ग्रामीण इलाकों में अब सुबह 8 से 12 तक खुलेंगी दुकानें
25 मई तक पाबंदियां पहले की तरह ही जारी रहेंगी
News24 Bite
May 13, 2021 1:56 pm
Lockdown Extend in Bihar. राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलो को देखते हुए सरकार ने लॉकडाउन को अगले 10 दिनों के लिए बढ़ाने का फैसला किया है।
नए आदेश के अनुसार अब 25 मई तक पाबंदियां पहले की तरह ही जारी रहेंगी। बढ़े हुए लॉकडाउन में शादी-विवाह पर और सख्ती की गई है। जबकि दुकान खोलने के टाइम में मामूली फेरबदल किए गए है। गौरतलब है कि राज्य में 15 मई को लॉकडाउन की मियाद पूरी हो रही थी।
ये है लॉकडाउन के नए नियम
शहरी इलाकों में सुबह 6 से 10 तक दुकानें खुलेंगी।
ग्रामीण इलाकों में अब सुबह 8 से 12 तक दुकानें खुलेंगी।
शादी-विवाह में अब 20 लोगों को ही अनुमति। अभी तक बिना DJ/बारात 50 लोग आ सकते थे।
किसानों के लिए बीज एवं खाद की दुकानें सोमवार एवं गुरुवार को सुबह 6 बजे से 10 बजे तक खुलेंगी।
अस्पतालों में मरीजों के अटेंडेंट के लिए सामुदायिक किचन खोला जाएगा।
लीची और आम की पेटी बनाने के लिए सीमित संख्या में आरा मिलों को खोलने की अनुमति दी गई है।
25 मई तक सड़क पर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। अनावश्यक पैदल निकलना भी प्रतिबंधित।
सभी स्कूल/कॉलेज/कोचिंग संस्थान/ ट्रेनिंग एवं अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे।
सभी धार्मिक स्थल, सामाजिक/राजनीतिक/मनोरंजन/ खेल-कूद/ शैक्षणिक/ सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजन/ समारोह।