PATNA: बिहार में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार जारी है ऐसे में कई महीनों से वेतन के इंतजार में परेशान बिहार के प्राइमरी स्कूल (Primary School Teachers) के शिक्षकों के लिए खुशखबरी है।
जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार सरकार के द्वारा प्राइमरी स्कूल के शिक्षकों के मई महीने के वेतन की राशि जारी कर दी गई है। इस संबंध में राज्य परियोजना निदेशक संजय सिंह ने शुक्रवार, 31 जुलाई को सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजा है।
बता दे, राज्य परियोजना कार्यालय ने मई महीने के वेतन को लेकर 8 अरब 39 करोड़ 86 लाख 38 हजार रूपये जारी किया है। पत्र में संजय सिंह ने सभी प्राइमरी शिक्षकों के मई माह का वेतन जल्द से जल्द उनके खाते में भेजने की बात कही है।