बिहार पंचायत चुनाव से पहले हटाए गए कई दागी बीडीओ, कुल 60 को दी गई नई जिम्मेदारी, आइये जानते हैं विस्तार से…
पूर्वी चम्पारण जिले के पकड़ीदयाल की बीडीओ मीनू कुमारी बनी है
संजीव सुमन की रिपोर्ट
News24 Bite
March 18, 2021 9:45 am
PATNA. बिहार में इस वर्ष होंने वाले पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 202) से ठीक पहले राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई है।
खबर के अनुसार निर्वाचन आयोग द्वारा कई दागी और आरोपित बीडीओ (BDO- प्रखंड विकास अधिकारियों) को पद से हटाया गया है। इसके साथ ही राज्य सरकार ने 60 अधिकारियों को नई जिम्मेदारी भी सौंपी है। वही दागी बीडीओ को एपीओ (सहायक परियोजना अधिकारी) के पद पर तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त 33 प्रखंडों में नए बीडीओ की पोस्टिंग की गई है। बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना भी जारी कर दी है।
बता दें कि पूर्वी चम्पारण जिले के पकड़ीदयाल की बीडीओ मीनू कुमारी बनाई गई है तो फेनहारा के नए बीडीओ पंकज कुमार उपाध्याय बने है।