inner_banner

बिहार चुनाव में केंद्रीय बल के जवान मास्क में लेकिन बिहार पुलिस बिना मास्क के, सोशल डिस्टेंसिंग केवल जुमला

News24 Bite

November 7, 2020 4:03 am

Bihar Election 2020. बिहार विधानसभा के पहले और दूसरे चरण के मतदान के दौरान कोरोना के प्रति लापरवाही की तस्वीर तीसरे चरण के मतदान में भी साफ तौर पर देखने को मिल रही है। मतदान के दौरान वोटरों की लापरवाही तो दिख ही रही है लेकिन पुलिस जिसतरह से लापरवाही बरत रही है वह घोर निंदनीय है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

बीजेपी रैली में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

बता दे, जो सरकार लगातार सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क को लेकर दिन रात प्रचार कर रही थी, उनके ही चुनाव प्रचार में हजारों की संख्या में लोग बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जिया उड़ाते दिखें।

बीजेपी के चुनाव प्रचार में हजारों की संख्या में लोग बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जिया उड़ाते
बीजेपी के चुनाव प्रचार में हजारों की संख्या में लोग बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जिया उड़ाते

बिना मास्क पुलिस अधिकारी

आज की ही यह तस्वीर (निचे) देखिये, यह तस्वीर सीतामढी के भवदेवपुर रीगा मतदान केंद्र की है। यहां पर केंद्रीय बल के जवान पूरी तरह मास्क में तो दिखे, लेकिन बात करें बिहार पुलिस की तो एक जवान ने गले पर मास्क लटका रखा है तो दूसरे अधिकारी बिना मास्क ही नजर आ रहा है।

बिना मास्क पुलिस अधिकारी, मास्क में दिखें केंद्रीय बल के जवान
बिना मास्क पुलिस अधिकारी, मास्क में दिखें केंद्रीय बल के जवान

कतार में बिना मास्क पहने दिख रहें हैं लोग

अगर बात करें कतार की तो सोशल डिस्टेंसिंग की बात तो दूर लोग बिना मास्क पहने दिख रहें हैं। कतार में लोग एक-दूसरे से इतना सटकर खड़े हैं मानों कोरोना का कोई डर ही नहीं हो। कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मतदान कराने का चुनाव आयोग के सारे दावे पूर्ण रूप से खोखले ही साबित हो रहें हैं। बूथों पर वोटरों का ऐसा हुजूम दिखने लगा है कि सोशल डिस्टेंसिंग जुमला बनकर रह गया है। वही जिम्मेदार लोग सुरक्षा को ताक पर रखकर मतदान करा रहे हैं।

कतार में बिना मास्क पहने दिख रहें हैं लोग

थर्मल स्कैनिंग मशीन काम ही नहीं कर रही

सूत्रों से मिले जानकारी के अनुसार सीतामढ़ी के बाजपट्टी के हरपुरवा ​​​​​​​बूथ पर थर्मल स्कैनिंग मशीन काम नही कर रही है। हर किसी का टेम्प्रेचर 71 से 80 के बीच बता रहा है। लोगों का कहना है कि सिर्फ औपचारिकता के लिए थर्मल स्कैनिंग की जा रही है। ऐसे में कोरोना के लक्षण वाले लोगों की पहचान ही नहीं हो पाएगी।

ad-s
ad-s