बिहार / अब बिहार के सभी नियोजित शिक्षकों को भी ईपीएफ (EPF) का लाभ मिलने वाला है। पटना हाईकोर्ट (High Courts) के आदेश के आलोक में कर्मचारी भविष्य निधि सगठन ( ईपीएफओ ) क्षेत्रीय कार्यालय मुजफ़्फ़रपुर ने उतर बिहार के सभी 13 जिलों के डीईओ को भविष्य निधि कोड संख्या जारी कर दिया है। इसको लेकर एक पत्र भी भेजा गया है, जिसमे जनहित याचिका पर सुनवाई के बाद पटना हाईकोर्ट द्वारा 24 जनवरी को जारी आदेश का हवाला देते हुए कर्मचारी भविष्य निधि एवं विविध उपबंध अधिनियम 1952 के अंतर्गत आवृति करते हुए सभी डीएओ को भविष्य निधि कोड जारी किया गया है। जिस्से की, बिहार नियोजित शिक्षकों को इस अधिनियम लाभ दिया जा सके। नियोजित शिक्षकों को भी ईपीएफ (EPF) का लाभ मिले।
वही टीईटी एसटीईटी उतीर्ण नियोजित शिक्षक संघ के प्रदेश प्रवक्ता सह याचिकाकर्ता में से एक अश्विनी पाण्डेय जी ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा यह शिक्षक संघर्षों की जीत है।