inner_banner

बाढ़ का कहर : हाईवे के डिवाइडर पर रहने को मजबूर सैकड़ो बाढ़ पीड़ित परिवार

  • NH28 के डिवाइडर पर बने तंबू में आदमी एवं मवेशी एक साथ रहने को मजबूर
  • सभी के झोपड़ी के घर पानी में डूब चुके हैं

News24 Bite

July 20, 2020 8:49 am

PATNA. बिहार में बाढ़ (Floods in Bihar) से भयानक स्थिति बनी हुई है, जिससे कई जिले प्रभावित है।

वही एक बड़ी दुःखद तस्वीर आई है पूर्वी चंपारण जिले के डुमरिया घाट (Dumariya Ghat) थाना क्षेत्र से जहाँ सैकड़ो गरीब परिवार एनएच-28 (NH28) पर तंबू तान कर गुजर बसर कर रहे हैं।

NH28 पर बने तंबू में रह रहें बाढ़ पीड़ित परिवार

ये सभी डुमरिया पंचायत के सिसवनिया टोला निवासी है। सभी के झोपड़ी के घर पानी में डूब चुके हैं। जिसके कारण एनएच-28 के डिवाइडर पर बने तंबू में आदमी एवं मवेशी एक साथ रहने को मजबूर हैं।

बाढ़ पीड़ितों को पानी में डूबे अपने घर के गिरने के एवं एनएच पर वाहनों के आवागमन से दूर्घटना का भय सता रहा है। तो दूसरी तरफ खाने एवं पीने की भी परेशानी हो रहीं है। दीपक सिंह (ब्यूरो रिपोर्ट, न्यूज़ 24 बाईट)

ad-s
ad-s