Yaas Cyclone, Bihar LIVE Update. बंगाल और ओडिशा में तबाही मचाने के बाद ‘यास तूफान’ बांका जमुई के रास्ते गुरुवार सुबह तक बिहार में एंट्री करेगा। बुधवार से ही इसका प्रभाव शुरू हो गया है। गुरुवार को प्रवेश के साथ ही राज्य पर इसका विशेष प्रभाव देखने को मिलेगा।
राज्य में चक्रवाती तूफान यास के कारण भारी बारिश की आशंका है। इसे देखते हुए जल संसाधन विभाग ने हाईअलर्ट कर दिया है। नदियों की निगरानी बढ़ा दी गई है। मुख्यालय की ओर से हर तीन घंटे पर नदियों के जलस्तर की रिपोर्ट मांगी गई है।
4 दिनों का विशेष अलर्ट
यास तूफान को लेकर बिहार में 4 दिनों का विशेष अलर्ट जारी किया गया है। इसमें 27 मई को राज्य के 38 जिलों में भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चलेंगी। जमुई और बांका में 70 एमएम से अधिक बारिश होने का अनुमान है।
मोतिहारी सहित कई जिलों में हो रही बारिश
राज्य के कई जिलों में बुधवार की रात से ही बारिश हो रही है। तेज हवा भी चल रही है। गुरुवार की सुबह से ही आसमान में बादल मंडरा रहा है। रूक-रूक कर बारिश भी हो रही है। वहीं, मधेपुरा में भी रिमझिम बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक यास तूफआन बेतिया, मोतिहारी और गोपालगंज होते हुए पूर्वी उत्तर प्रदेश की तरफ रुख करेगा।