मोतिहारी. पूर्वी चंपारण के बंजरिया प्रखंड का जटवा गांव के पुरे एरिया को सील कर कर दिया गया है, बता दे, गांव में जाने और गांव से निकलने पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई है, साथ ही रोजमर्रा के जरूरत के सामानो की आपूर्ति जिला प्रशासन के द्वारा ही की जाएगी।
पूर्वी चंपारण में कोरोना संक्रमितो की संख्या हई 5
बता दे, रविवार को जिले में चार नए मरीजों के साथ ही पूर्वी चम्पारण में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है।
जिला प्रशासन के अनुसार इन मरीजों में तीन एक ही परिवार के हैं। तथा ये तीनो बंजरिया प्रखंड के जटवा गांव के निवासी हैं, जबकि एक कोरोना पॉजिटिव अरेराज के वार्ड नम्बर एक का रहने वाला है।
बंजरिया प्रखंड के पॉजिटिव पाए गए मरीजों के बारे में कई जानकारी मिली है, जिससे उनके संपर्क में आए लोगों की संख्या ज्यादा होने की आशंका जताई जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक वो हाल में ही अपने कैंसर पीड़ित पिता को मुंबई से एम्बुलेन्स के जरिए बंजरिया लेकर आए थे। इस दौरान उन्होंने चैलाहा बाजार में मछली और ब्रेड भी के साथ कुछ खाने-पीने के सामानों को खरीदारी भी की थी। गांव पहुंचने पर ग्रामीणों की सूचना पर इन्हें गांव के ही स्कूल में बने क्वारंटाइन सेन्टर भेजा गया था, लेकिन क्वारंटाइन की अवधि में सभी पीड़ितों के घर- परिवार के सदस्यों के सम्पर्क में रहने की बात सामने आई है।