नई दिल्ली: देश में कोरोना (COVID19) महामारी के कारन लगे लॉक डाउन के वजह से मजदूरों एवं रेहड़ी-पटरी पर काम करने वालों के रोजी रोटी पर असर पड़ा है। ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) का ऐलान उन्हें राहत देने वाली है।
बता दे, देश में पहली बार केंद्र सरकार ने रेहड़ी-पटरी वालों और ठेले पर सामान बेचने वालों के रोजगार के लिए लोन की व्यवस्था की है। अब ‘पीएम स्वनिधि’ (PM SVANidh) योजना के तहत 50 लाख से अधिक लोगों को लाभ मिलेगा। इस बात की जानकारी खुद प्रधानमंत्री मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके दी है।
प्रधानमंत्री ने कहा: ‘पीएम स्वनिधि’ योजना से वे सभी लोग जो रेहड़ी-पटरी पर काम कर के अपना परिवार चलते है उन्हें कोरोना संकट के समय अपने कारोबार को नए सिरे से खड़ा करने एवं आत्मनिर्भर भारत अभियान को गति देने में मदद मिलेगी।