सूत्रों के अनुसार चौतरवा में स्थित जायसवाल ट्रेंड्स सीमेंट दुकान सें समान ट्रेक्टर सें मकरी जा रहा था। उसी रास्ते बाइक सें आ रहें बथवरीया थाना का जमदार राकेश सिंह ट्रेक्टर रोक कर चालक सें 10000 (दस हजा़र) रुपया मांगने लगा। जब चालक ने पैसे देने से माना कर दिया तो जामदार ट्रेक्टर थाने में लें चलने का धौंस देने लगा।

चालक के पास 10 हजार रूपये नहीं थे तो जामदार 2 हजार रूपये की ही मांग कर बैठा। चालक के पास केवल पंद्रह सौ (1500 ) रूपये थे जिसे उसने जमदार कों दे दिया। लेकिन जमादार का उतने से मन नहीं भरा वह 500 रूपये और देने की जिद पर अड़ गया। जब चालक ने बोला मेरे पास तो इतने ही पैसे हैं। तो जमादार बोला की मैं बगहा के तरफ जा रहा हूं तुम जायसवाल ट्रेंड्स (दुकान) सें 500 रूपये दिलवा देना। चालक बोला ठीक हैं आप जाकर लें लीजिए। उसके बाद दुकान में आकर जमादार राकेश सिंह ने पैसा लिया।

जाते समय जमादार दुकान पर बैठे शख्स से बोल कर गया कि अगर उस साइड के तरफ़ समान भेजना हैं तो मुझे हर एक ट्रेक्टर सें 500 रूपये चाहिए। नहीं तो पकड़े जाने पर 10 हजा़र फाइन लगेगा। जातें समय जामदार अपना नंबर 9113137806 भी दे गया। वही दुकानदार से पैसे लेते और पर ट्रेक्टर उगाही की धमकी देते जमदार का वीडियो दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया।

बथवरीया थाना के जमदार राकेश सिंह ट्रेक्टर चालक सें घूस लेते CCTV कैमरे में कैद #News24bite pic.twitter.com/otMKh3TfaN

— News24Bite (@news24bite) August 21, 2020
" /> पश्चिम चंपारण : थाना का जमादार घूस लेते CCTV कैमरे में कैद, देखें वायरल वीडियो - News24Bite
inner_banner

पश्चिम चंपारण : थाना का जमादार घूस लेते CCTV कैमरे में कैद, देखें वायरल वीडियो

  • बथवरीया थाना का जमादार घूस लेते CCTV कैमरे में कैद

News24 Bite

August 21, 2020 5:07 pm

Pashchim Champaran . सरकार पुलिस को ड्यूटी करने के लिए तनख्वाह देती है फिर भी कुछ पुलिस वाले घूस लेने से बाज नहीं आते। वही आज एक बड़ी खबर आ रही है पश्चिम चंपारण जिले से जहाँ बथवरीया थाना का एक जमादार ट्रेक्टर चालक सें घूस लेते CCTV कैमरे में कैद हो गया। वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जामदार का नाम राकेश सिंह बताया जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार चौतरवा में स्थित जायसवाल ट्रेंड्स सीमेंट दुकान सें समान ट्रेक्टर सें मकरी जा रहा था। उसी रास्ते बाइक सें आ रहें बथवरीया थाना का जमदार राकेश सिंह ट्रेक्टर रोक कर चालक सें 10000 (दस हजा़र) रुपया मांगने लगा। जब चालक ने पैसे देने से माना कर दिया तो जामदार ट्रेक्टर थाने में लें चलने का धौंस देने लगा।

चालक के पास 10 हजार रूपये नहीं थे तो जामदार 2 हजार रूपये की ही मांग कर बैठा। चालक के पास केवल पंद्रह सौ (1500 ) रूपये थे जिसे उसने जमदार कों दे दिया। लेकिन जमादार का उतने से मन नहीं भरा वह 500 रूपये और देने की जिद पर अड़ गया। जब चालक ने बोला मेरे पास तो इतने ही पैसे हैं। तो जमादार बोला की मैं बगहा के तरफ जा रहा हूं तुम जायसवाल ट्रेंड्स (दुकान) सें 500 रूपये दिलवा देना। चालक बोला ठीक हैं आप जाकर लें लीजिए। उसके बाद दुकान में आकर जमादार राकेश सिंह ने पैसा लिया।

जाते समय जमादार दुकान पर बैठे शख्स से बोल कर गया कि अगर उस साइड के तरफ़ समान भेजना हैं तो मुझे हर एक ट्रेक्टर सें 500 रूपये चाहिए। नहीं तो पकड़े जाने पर 10 हजा़र फाइन लगेगा। जातें समय जामदार अपना नंबर 9113137806 भी दे गया। वही दुकानदार से पैसे लेते और पर ट्रेक्टर उगाही की धमकी देते जमदार का वीडियो दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया।

ad-s

हॉट शॉट्स

कहानी

स्पोर्ट्स

ad-s

OMG