inner_banner

पद्म विभूषण पंडित जसराज का 90 साल की उम्र में अमेरिका में निधन, जाने पूरा जीवन परिचय

  • 90 वर्ष की उम्र में पंडित जसराज का निधन
  • उन्होंने साढ़े तीन सप्तक तक मेवाती घराने की विशेषता को आगे बढ़ाया

News24 Bite

August 17, 2020 3:42 pm

RIP. पद्म विभूषण से सम्मानित भारतीय शास्त्रीय संगीत के प्रख्यात गायक पंडित जसराज (Pandit Jasraj) का सोमवार को 90 वर्ष की उम्र में हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया। वे पिछले कुछ समय से अपने परिवार के साथ अमेरिका (America) के न्यू जर्सी (New Jersey) में ही थे।

पंडित जसराज के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा :

पंडित जसराज जी के दुर्भाग्यपूर्ण निधन से भारतीय सांस्कृतिक क्षेत्र में एक गहरा प्रभाव पड़ा है, न केवल उनकी प्रस्तुतियां उत्कृष्ट थीं, उन्होंने कई अन्य गायकों के लिए एक असाधारण गुरु के रूप में भी अपनी पहचान बनाई। दुनिया भर में उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। ओम शांति

जाने पूरा जीवन परिचय

पंडित जसराज का जन्म 28 जनवरी 1930 को हरियाणा के हिसार में हुआ था। वें ऐसे परिवार से ताल्लुक रखते थे, जो 4 पीढ़ियों से शास्त्रीय संगीत की परंपरा को आगे बढ़ा रहा था। पंडित जसराज की विशेषता खयाल शैली की गायिकी रही है। उनके पिता पंडित मोतीराम मेवाती घराने के संगीतज्ञ थे।

पंडित जसराज जब 3-4 साल के थे तभी उनके पिता का निधन हो गया। उन्होंने 14 साल की उम्र तक तबला सीखा। फिर बाद में उन्होंने गायिकी की तालीम शुरू की।

पंडित जसराज ने न सिर्फ भारत बल्कि दुनियाभर को शास्त्रीय संगीत के सुरों में पिरोया था। उन्होंने साढ़े तीन सप्तक तक शुद्ध उच्चारण और स्पष्टता रखने की मेवाती घराने की विशेषता को आगे बढ़ाया। ‘ओम नमो भगवते वासुदेवाय’ हो या ‘ओम नम: शिवाय’, पंडित जी की आवाज और शास्त्रीय गायन अपने-आप में प्रार्थना का रिवाज बन चुका था। जाने माने फिल्म डायरेक्टर वी. शांताराम की बेटी मधुरा शांताराम से पंडित जसराज की शादी हुई थी।

ad-s
ad-s