मोतिहारी. पूर्वी चंपारण जिला अंतर्गत पताही प्रखंड मुख्यालय स्थित सिंहेश्वर सेमिनरी उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य कि मनमानी सर चढ़ कर बोल रहा है। इस का नजारा मंगलवार को देखने को मिला जब विद्यालय कि संपत्ति पर अपना हक मानकर वहां की संपत्ति उठा-उठा कर अपना घर भर रहे हैं।
दरअसल बारिश कि वजह से विद्यालय का बाउंड्री गिर गया है, लेकिन गिरे हुए बाउंड्री को सही करवाने की बजाये उस में लगे ईट को अपने घर ले जाने में जुटे हुए हैं विद्यालय के प्रधानाचार्य। विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेश पासवान है।
मामला विस्तार से समझिये
दरअसल विद्यालय के चारदीवारी (बाउंड्री) के ईटों को अपने घर ले जाकर अपना घर भरने का आरोप लगा है विद्यालय के के प्रधानाचार्य नरेश पासवान पर और यह आरोप गावं के ही कुछ स्थनीये युवकों के द्वारा लगाया जा रहा है।
घटना स्थल पर मौजूद युवक ने बताया की मंगलवार सुबह करीब 5 बजे जब वह ग्राउंड में दौड़ने गया था तो देखा वहाँ एक ट्रैक्टर खड़ी थी और उसमे विद्यालय के प्रधानाचार्य, उनका लड़का और गावं के ही दो लोगों के द्वारा ईटें भरी जा रहीं था। युवक ने जब प्रधानाचार्य नरेश पासवान से आप लोग ईटें ट्रैक्टर पर लाद के कहा ले जा रहें है तो प्रधानाचार्य भड़क उठे और उलटे ही युवक को धमका बैठे।