पटना. बिहार में कोरोना महामारी के लगातार बढ़ते ग्राफ को देखते हुए राजधानी पटना समेत तीन जिलों के डीएम ने फिर से लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया है। बता दे, राजधानी पटना में लॉक डाउन 7 दिनों यानी 10 जुलाई से 16 जुलाई, भागलपुर में भी 7 दिन यानी 9 जुलाई से 15 जुलाई तक और नवादा में 3 दिनों यानी 9 जुलाई से 11 जुलाई तक के लिए लॉकडाउन रहेगा।
सभी जरूरी सेवाएं चालू रहेंगी
इस दौरान सभी जरुरी सेवाएं यानी राशन और दवा दुकानों, सरकारी कार्यालय, एटीएम, बैंक, दूध विक्रेताओं और पत्रकारों को छूट दी गई है। बेवजह बाहर निकले लोगों पर आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाएगा और जुर्माना वसूला जाएगा।
जानकारी के लिए बता दे, कि पटना में पिछले 24 घंटे में 65 इलाकों में 255 नए मिले हैं। इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भीतीजी, पटना मेयर का बेटा, भाजपा विधायक गायत्री देवी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।