मोतिहारी. पूर्वी चंपारण के पकड़ीदयाल अनुमडंल क्षेत्र के सिसहनी गावं में आज ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। बता दे, पुलिस की टीम गावं में लोगो को सोशल डिस्टेंसिंग का का पाठ पढ़ाने गई थी लेकिन उल्टा ग्रामीणों ने उनपर हमला कर दिया। सूत्रों के मुताबिक इस हमले में एक महिला सिपाही समेत कई पुलिस जवान घायल हुए है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पकड़ीदयाल पुलिस को सूचना मिली थी कि सिसहनी गावं में लोगो द्वारा लॉक डाउन का उलंघन हो रहा है। इस सूचना के बाद पकड़ीदयाल थाने की गस्ती दल गावं पंहुचा। लोगो के अनुसार पुलिस ने गावं में जब बिना हेलमेट बाइक चालक को पकड़ा तो युवक पुलिस से ही उलझ गया एवं उसके समर्थन में भारी संख्या में भीड़ इकट्ठी हो गयी और भीड़ ने पुलिस वालो पर हमला कर दिया। इस हमले में कई पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।
मोतिहारी एसपी पहुंचे घटना स्थल पर
वही सूचना मिलते है मोतिहारी एसपी नविंद्र चंद्र झा घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति को काबू में किया। उसके बाद एसपी के नेतृत्व में कई थाना के पुलिस एवं एसएसबी के जवानों के द्वारा गावं में छपामारी कर 20 से अधिक महिला पुरूष को गिरफ्तार किया गया है। पूरा इलाका कैंप में बदल दिया गया है। दिव्यांश (मोतिहारी ब्यूरो रिपोर्ट, न्यूज़ 24 बाईट)