नई दिल्ली. कोरोना वायरस के संक्रमण से पुरी दुनिया ग्रस्त है, ऐसे में इसके संक्रमण को रोकने के लिए ज्यादातर देशों में लॉक डाउन किया गया है। जिसके कारन खाड़ी देशों में कुछ भारतीय फंसे हुए। जिन्हे वहां से निकालने के लिए भारत सरकार के निर्देश पर नौसेना, वायुसेना और एअर इंडिया बड़े ऑपरेशन की तैयारी में जुट गई हैं। बता दे पिछले हफ्ते पीएम नरेंद्र मोदी के साथ तीनों सेनाओं के प्रमुखों और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की बैठक में खड़ी देशों से लोगो को निकालने के निर्देश दिए गए थे।
सूत्रों के मुताबिक, भारतीय नौसेना ने खाड़ी देशों में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए अपने सबसे बड़े युद्धपोत जहाज आईएनएस जलश्व और दो अन्य युद्धपोतों को पूरी तरह से तैयार कर लिया है।
नौसेना के अनुसार इन तीनो जहाज के द्वारा एक बार में 1500 लोगों को लाया जा सकता हैं, इनमे इतना जगह है की सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जा सकता है।
युद्धपोत है स्टैंडबाय मोड पर
फ़िलहाल तीनों युद्धपोतो एवं एअर इंडिया की फ्लाइट्स को स्टैंड बाय रखा गया है। सरकार से आदेश मिलते ही इन्हें तुरंत रवाना कर दिया जाएगा।
खबरों के मुताबिक सरकार की प्राथमिकता पहले वे लोग होंगे जिन्हें तुरंत राहत की जरूरत है। इनमे जिनकी वीसा की अवधि खत्म हो चुकी है। बीमार, बुजुर्ग, गर्भवती महिलाओं और छात्र शामिल है। खाड़ी देशों में मौजूद लाने वाले नागरिकों का पंजीकरण करने की तैयारी की जा रही है।
बिट्टू सिंह जयनत (ब्यूरो रिपोर्ट, न्यूज़ 24 बाईट)