Suresh Raina Retirement News. भारतीय क्रिकेट टीम को डबल झटका लगा है। शनिवार, 15 अगस्त को एक साथ क्रिकेट के दो दिग्गजों ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।
बता दे, महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) से रिटायरमेंट के ऐलान के ठीक एक घंटे बाद उनके बेहद करीबी दोस्त सुरेश रैना (Suresh Raina Retirement) ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है।
भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ ऑलराउंडर और बेहतरीन बल्लेबाज सुरेश रैना के आईपीएल के 13वें सीजन से ठीक पहले अचानक इस खेल को अलविदा कह जाना काफी कुछ कहता है। रैना काफी लंबे वक्त से टीम इंडिया में वापसी के लिए संघर्ष कर रहे थे।
रैना ने भी धोनी के अंदाज में ही इंस्टाग्राम पर अपने रिटायरमेंट की जानकारी दी।
रैना ने इंस्टाग्राम पर एक ग्रुप फोटो शेयर करते हुए लिखा :
माही! आपके साथ खेलना बहुत प्यारा रहा, अब आगे के सफर में भी आपके साथ चलना चाहता हूं। थैंक्यू इंडिया, जय हिंद
रैना का क्रिकेट करियर
डेब्यू मैच
सुरेश रैना ने 30 जुलाई 2005 को श्रीलंका के खिलाफ दांबुला वनडे से डेब्यू किया था।