inner_banner

डुमरिया घाट में बना रिंग बांध पांडेय टोला में टूटने के कगार पर, ग्रामीणों में भय

  • पांडेय टोला में डुमरिया घाट पर बने रिंग बांध टूटने के कगार पर
  • डुमरिया पंचायत के बदुराहा गावं में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है

News24 Bite

July 23, 2020 10:28 am

Motihari Floods News. बिहार में बाढ़ का कहर जारी है। कई जिलों में बाढ़ से हालात काफी गंभीर हो गए हैं। वही पूर्वी चंपारण जिले के डुमरिया पंचायत के बदुराहा गावं में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। हालाँकि गावं के कई घर पहले से ही पानी में डूब चुके है।

वही बूढ़ी गण्डक (Burhi Gandak River) में पानी के जलस्तर बढ़ने से पांडेय टोला में डुमरिया घाट पर बने रिंग बांध टूटने के कगार है। जिससे आस-पास ग्रामीणों में भय की स्थिति बनी हुई है।

पांडेय टोला में रिंग बांध टूटने के कगार

न्यूज़ 24 बाईट के रिपोर्टर दीपक सिंह के मुताबिक, रिंग बांध में छेद होने से गंडक का पानी गावं की तरफ आना शुरू हो गया है।

बांध का स्थिति भी ठीक नहीं है, कभी भी टूट सकता है। अगर बांध टूटता है तो आस-पास के कई गावं प्रभावित हो सकते है। इस खतरे को देखते हुए बांध को गिट्टी, बालू और मिट्टी से भरे बोरी के द्वारा भरने का काम किया जा रहा है।

आपको बता दे, पास के बदुराहा गावं में पहले से ही पानी घुस चुका है। लोगों के घर पानी में ढूब गए है, जिसके कारण गांव के लोग अपने सामान और मवेशियों के साथ रोड के किनारे रहने पर मजबूर है। इसके लिए कहीं ना कहीं जिला प्रशासन जिम्मेदार है। अगर समय रहते बांध के मरम्मत इत्यादि के कार्यो को कर लिया जाता तो सायद आज यह परिस्थिति उत्पन्न ही नहीं होती।

ad-s
ad-s