When will children get the Covid-19 vaccine. पूरी दुनिया कोरोना के दूसरे दौर से प्रभवित है। दूसरे दौर में कोरोना बेहद ही आक्रामक तरीके से बढ़ रहा है। भारत में अबतक कोरोना से मरने वालो की संख्या 174,335 हो चुकी है। आज देश का आलम यह है कि हॉस्पिटलों में बेड कम पड़ रहे तो कही समशान में जगह की कमी के करण शवों को रोड पर जलाने की नौबत पड़ रही है। वही इस बार ज्यादा चिंता की बात यह है कि बच्चे भी भारी संख्या में कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। दुनिया भर में उनके लिए भी वैक्सीन की जरूरत महसूस की जा रही है।
हर 20वां मरीज दस साल से छोटा बच्चा
कोरोना की पहली लहर से तो बच्चे बच गए। माना गया कि उनकी इम्यूनिटी अच्छी है इसलिए उनको खतरा कम है, लेकिन दूसरी लहर के आते-आते ये राय पलट गई। अब आंकड़े हैरान करने वाले हैं। बच्चे कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। हर 20वां मरीज दस साल से छोटा बच्चा है। नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (NCDC) के मुताबिक कोरोना के कुल मरीजों में से 4.42 फीसदी मरीज 10 साल से कम के बच्चे हैं। 11 साल के बच्चे से लेकर 20 साल के युवकों का कोरोना बीमारों में हिस्सा 9.79 फीसदी है। एक्सपर्ट के अनुसार बच्चो में कई लक्षण दिख रहे हैं। जैसे- नाक बंद, पेट दर्द, दस्त, गले में दर्द, थकान और सिरदर्द।
जानिए बच्चों को कब तक वैक्सीन मिलेगी ?
बच्चों की वैक्सीन कब आएगी, यह तो अभी निश्चित नहीं है। फिलहाल फाइजर एंड बायोटेक ने 16 साल या उससे ज्यादा उम्र वाले बच्चों के लिए वैक्सीन अप्रूव कर दी है, लेकिन इससे कम उम्र वाले बच्चों के लिए अब तक कोई वैक्सीन अप्रूव नहीं हुई है।
यूनिवर्सिटी ऑफ विस्कॉन्सिन स्कूल ऑफ मेडिसिन एंड पब्लिक हेल्थ में वैक्सीन प्रोग्राम को करीब से देखने वाले डॉ. जेम्स कॉन्वे कहते हैं कि 12 से 15 साल तक के बच्चों के लिए वैक्सीन इस गर्मी में आने की उम्मीद है। 5 से 11 साल तक के बच्चों के लिए 2021 के आखिर तक वैक्सीन आने की उम्मीद है और 6 महीने से 4 साल तक के बच्चों के लिए 2022 की शुरुआत में वैक्सीन आ सकती है।