सीतामढ़ी: जिले की डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा (Abhilasha Kumari Sharma ) ने समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष से जिले के सभी मुखिया गणों, सभी बीडीओ आदि को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया।
डीएम ने कहा कि जनभागीदारी से ही कोरोनावायरस को परास्त किया जा सकता है। वर्तमान परिदृश्य में अदृश्य कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सभी लोगों को अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग करना होगा तथा 2 गज की दूरी का पालन करना अनिवार्य होगा। इस हेतु हमारे मुखियगण एवं अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।
पंचायतों में प्रत्येक परिवार को 4 मास्क एवं एक साबुन का वितरण
डीएम ने कहा कि सरकार के निर्देश के आलोक में सभी पंचायतों में प्रत्येक परिवार को 4 मास्क एवं एक साबुन का वितरण किया जाना है। मास्क का अधिकतम मूल्य 20 एवं साबुन का भी अधिकतम मूल्य प्रति साबुन 20 होगा। जबकि मास्क का क्रय जीविका या खादी भंडार से करना है अथवा प्रवासी श्रमिकों से भी सहयोग से जीविका को टैग करके मास्क का निर्माण करवा सकते हैं। यह हर हाल में सुनिश्चित कर ले कि गुणवत्तापूर्ण मस्का ही वितरण किया जाए। डीएम ने कहा कि सभी को सार्वजनिक स्थल पर मास्क लगाने, 2 गज दूरी का पालन करने, समय-समय पर हाथ धोने की आदत डालने को लेकर व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाना होगा, जिसमे सबसे महत्वपूर्ण भागीदारी हमारे मुखियागण एवम स्थानीय जनप्रतिनिधि की ही होगी। जागरूकता को लेकर पंचायतों में माइकिंग भी करवाई जाएगी।
कोरोना के साथ जीने की आदत डालनी ही होगी
डीएम ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में हमें बेहद सजग एवं सतर्क रहना होगा और कोरोना के साथ जीने की आदत डालनी ही होगी। उन्होंने कहा कि मास्क की सुरक्षा कवच एवं 2 गज की दूरी जीने के लिए बहुत ही जरूरी है। डीएम ने सभी मुखिया से अनुरोध करते हुए कहा कि हमारे मुखिया अपने पंचायतों के प्रतिनिधि है। उनकी बातों का समाज में प्रभाव होता है। मुखिया एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि घर घर जाकर लोगों को वर्तमान परिदृश्य के आलोक में मास्क पहने, 2 गज की दूरी का पालन करने, समय-समय पर हाथ धोने आदि के संबंध में लोगों को जागरूक करें।
नल जल को हर हाल में 15 जून तक पूर्ण कर लेना है।
डीएम ने कहा कि पंचायत स्तर पर जहां भी रोजगार सृजन कार्य की संभावना है वहां स्थानीय लोगों को एवं बाहर से लौटकर आए कुशल अर्ध कुशल और कुशल श्रमिक भाइयों को उनकी विशेषज्ञता के अनुसार काम देने का प्रयास करना है। डीएम ने कहा कि नल जल एवं गली-गली योजना को हर हाल में 15 जून तक पूर्ण कर लेना है। उन्होंने कहा कि बाढ़ की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता है इसके लिए हम सभी को बाढ़ पूर्व तैयारियों को ससमय कर लेना है।
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने जिले वासियो से अपील किया और कहा सजग रहे, सतर्क रहें, मास्क पहनकर ही बाहर निकले, सदैव सामाजिक दूरी का पालन करे, किसी भी प्रकार के लक्षण महसूस होने पर जिला प्रशसन के नंबर 06226…250316 पर सम्पर्क करें। हमेशा सरकार के दिशा निर्देशों का जरूर पालन करे। जनभागीदारी एवम जागरूकता से कोरोना को परास्त किया जा सकता है।