inner_banner

छपरा में फिल्मी अंदाज में डकैती, पुलिस की वर्दी पहनकर आए घर को लुटा और फरार हो गए

  • अपराधियों ने पुलिस की वर्दी में एक डॉक्टर के घर लूट की घटना को अंजाम दिया
  • घटना छपरा के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के रतनपुरा संस्कृत स्कूल के पास की है

News24 Bite

July 11, 2020 4:14 pm

Chhapra. सुशासन बाबू के सरकार में अपराधियों के हौसले खूब बुलंद है, लगातार आपराधिक घटनाएं हो रही हैऔर पुलिस प्रशासन मौन है।
वही एक बड़ी आपराधिक मामला सामने आई है छपरा के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के रतनपुरा संस्कृत स्कूल के पास से जहाँ शुक्रवार की देर रात अपराधियों ने पुलिस की वर्दी में एक डॉक्टर के घर लूट की घटना को अंजाम दिया है। जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है।

पुरी घटना के बारे में विस्तार से जाने

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की रात करीब 12 बजे रात को पांच लोग पुलिस की वर्दी पहने डॉक्टर के घर का कॉल बेल बजाया, बेल की आवाज सुन डॉक्टर ने दरवाजे के अंदर से पूछा तो सभी ने अपने आप को पुलिस बता दवा लेने की बात कही, डॉक्टर ने डकैतों को पुलिस समझ घर का दरवाजा खोल दिया।

दरवाजे खुलते ही पुलिस की वर्दी में आये डकैतों ने कहा कि आप अपने घर में अवैध हथियार छिपाकर रखे है जिसकी तलाशी लेनी है, फिर वे सभी जबरदस्ती घर के अंदर आ गए और हथियार के बल पर परिवार वालों को बंधक बना लिया फिर पूरे घर को बड़े आसानी से लूट लिया।

पीड़ित डॉक्टर की माने तो डकैतों ने 15 से 20 हजार नगदी सोने की जेवर, लैपटॉप, तीन मोबाइल लेकर चले गए। घर से निकलते समय डकैतों के पिस्टल की एक गोली घर में ही गिर गई, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। वही पीड़ित डॉक्टर ने थाने में इस लूट की वारदात को लेकर मामला दर्ज करा दिया है।

ad-s
ad-s