नई दिल्ली / भारत में अबतक Coronavirus के 457 मामले आ चुके है जबकि 7 लोगो की मौत हो चुकी है। दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 30 हो गई है, वही आज दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए दिल्ली में लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है। दिल्ली में 23 मार्च को सुबह 6 बजे से 31 मार्च को आधी रात 12 बजे तक लॉकडाउन लागू रहेगा।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सोमवार को दिल्ली वासियों से अपील करते हुए कहा कि लोग लॉकडाउन के नियम का सख्ती से पालन करें। केजरीवाल ने स्पष्ट कहा है कि मंगलवार से बाहर निकलने वाले लोगो के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। लोगो को अपने घरो में रहने का भी हिदायत दिया। किसी को घर बाहर नहीं निकलना है, केवल खाने, दवाईयों के लिए, सब्जियों, दूध इत्यादि चीजों को जो लोग supply करते है या जिन्हे जरुरत है इन वस्तुओ की वे लोग ही घर से बाहर निकल सकते है।
केजरीवाल ने कहा इटली में आज से एक महीने पहले कोरोना वायरस के केवल 100 केस थे लेकिन लापरवाही के वजह से वहां आज 40 हजार से ज्यादा केस है, और 5 हजार से ज्यादा लोगो की मौत हो चुकी है। मुख्यमंत्री ने कहा कोरोना वायरस को रोकने के लिए हम, केंद्र सरकार के साथ मिलकर पूरी कोशिश कर रहे है आपका साथ चाहिए, साथ ही उन्होंने लोगो से लॉकडाउन के नियम का पालन करने का निवेदन किया एवं कहाँ जो लोग लॉकडाउन के नियमो का पालन नहीं करेंग़े उनके खिलाफ मंगलवार से सख्ती से कार्यवाही की जाएगी।
72 लाख लोगो को 7.5 Kg गेहू/चावल फ्री
मुख्यमंत्री ने कहा इस समय गरीबो को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है उसके लिए दिल्ली सरकार कई सारे कदम उठा रही है हम नहीं चाह रहे हम एक तरफ आपको कोरोना से बचाये एवं दूसरी तरफ आप भूखमरी से मर जाए, इसलिए दिल्ली सरकार 72 लाख लोगो को 7.5 Kg गेहू/चावल फ्री देगी।
8.5 लाख बुजुर्गों/विधवाओं/हैंडीकैप को 5 हजार पेंसन देगी
दिल्ली सरकार इस महामारी के स्थिति में 8.5 लाख बुजुर्गों/विधवाओं/हैंडीकैप को 5 हजार पेंसन के रूप में देगी
रैन बसेरे में सभी दिल्ली वाशियो लिए फ़्री खाना
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आज घोसना किया कि पुरे दिल्ली वासियों के लिए रैन बसेरे एवं नाईट सेण्टर में खाना फ्री मिलेगा, वहां कोई भी जाकर खाना खा सकता है। लंच एवं डिनर का होगा इंतजाम। जिन बच्चो को आगनबाड़ी से मिलने वाली मिडडे मिल बंद हो चुकी थी अब उन्हें खाने के पैकेट घर पर भेजे जायँगे।
मकान मालिकों से अपील किराया एक महीने के लिए टाल दे
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा की दिल्ली में कई लोग ऐसे है जो बहुत गरीब है और किराये पर रह रहे है और वे समय पर किराया नहीं दे पा रहे है तो दिल्ली के मकान मालिकों से मेरा अपील है कि ऐसे लोगो को कुछ समय की मोहलत दे दीजिए।
केजरीवाल ने PM Modi से जताई सहमती
आज (सोमवार) PM Modi ने ट्वीट कर सभी देशवासियो से अनुरोध किया था कि “लॉकडाउन को अभी भी कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। कृपया करके अपने आप को बचाएं, अपने परिवार को बचाएं, निर्देशों का गंभीरता से पालन करें। राज्य सरकारों से मेरा अनुरोध है कि वो नियमों और कानूनों का पालन करवाएं”।
मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने इसपर रीट्वीट करते हुए जवाब दिया “मैं आपसे बिलकुल सहमत हूँ सर। आज कई लोगों ने लॉकडाउन का उल्लंघन किया। ये कतई मंज़ूर नहीं। इस से सबकी सेहत खतरे में पड़ती है। दिल्ली में इसको सख्ती से लागू किया जाएगा”।
दिल्ली में लॉकडाउन के दौरान डीटीसी और पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद रहेगा
लॉकडाउन के दौरान बस सेवा बंद रहेगी। प्राइवेट बसें भी नहीं चलेंगी। इंटरस्टेट बसें बंद रहेंगी। हालांकि, डीटीसी की 25 प्रतिशत बसें चलेंगी ताकि जरूरी सुविधाएं/सेवाएं उपलब्ध कराने वाले लोग आ-जा सकें।
दिल्ली में मेट्रो, ऑटो, टैक्सी सब बंद
लॉकडाउन के दौरान पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद रहेगा। सड़कों पर न तो टैक्सी चलेंगी, न ऑटो, न रिक्शा, न ई-रिक्शा। मेट्रो सेवा भी इस दौरान बंद रहेंगी।
बाजार, दुकान, व्यापारिक प्रतिष्ठान सभी रहेंगे बंद
दिल्ली के सारे बाजार, दुकानें व्यापारिक प्रतिष्ठान, मॉल्स, जिम गोदाम, साप्ताहिक बाजार बंद रहेंगे। दिल्ली से सटे सभी राज्यों के बॉर्डर सील कर दिए जाएंगे। केवल जरूरी सामानों जैसे दूध, सब्जियां, खाने-पीने के सामानों की आपूर्ति की इजाजत होगी।
फैक्ट्री, ऑफिस बंद रहेंगे, वर्कर माने जाएंगे ऑन ड्यूटी
केजरीवाल ने कहाँ लॉकडाउन के दौरान दिल्ली के सभी फैक्ट्री, वर्कशॉप, ऑफिस बंद रहेंगे। लेकिन सभी वर्करों को चाहे वे नियमित हो या कॉन्ट्रैक्ट वाले, उन्हें ऑन ड्यूटी माना जाएगा, उन्हें पूरा तनखाह मिलेगी, साथ ही उन्होंने फैक्ट्री मालिकों से निवेदन क़िया की हो सके तो वे अपने वर्करों को एडवांस भी दे दे।
दिल्ली के सभी धार्मिक स्थल बंद रहेंगे
इस दौरान दिल्ली में के मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे, गिरिजाघर, दरगाह जैसे सभी धार्मिक स्थान बंद रहेंगे।
सारी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बंद रहेंगी
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया कि दिल्ली में लॉकडाउन के दौरान यहां आने और यहां से जाने वाली हर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ान बंद रहेगी।