inner_banner

आज मिले कोरोना के 81 नए मरीज, बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 830

News24 Bite

May 12, 2020 1:29 pm

पटना. राज्य में कोरोना का कहर लगातार बढ़ते ही जा रहा। सरकार की सारी तैयारियां नाकाम साबित हो रही है।

वही आज सूबे में कोरोना संक्रमण के 81 नए मामलें मिले है, जोकि काफी चिंता का विषय। इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों का अकड़ा 800 के पार चला गया है, बिहार सरकार के मुख्य सचिव संजय कुमार के मुताबिक अब बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 830 हो गई है।

आज मिले है कोरोना के 81 नए मामले

बिहार सरकार के मुख्य सचिव संजय कुमार के मुताबिक आज राज्य में कोरोना के कुल 52 पॉजिटिव केस सामने आये है।

आज मिले है कोरोना के 81 नए मामले

बिहार में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 830

आज के मिले नए ममलों को मिला के राज्य में कोरोना के कुल 830 मरीज है, 382 ठीक हो चुके है जबकि 6 की मौते हुई है।

राज्य के 37 जिला कोरोना के चपेट में केवल जमुई बचा

बिहार में कुल 38 जिले है जिसमे 37 जिला कोरोना के चपेट में आ चूका है, केवल जमुई जिला कोरोना के चपेट से बचा है।

ad-s
ad-s