inner_banner

आखिर केजरीवाल को क्यों पडने लगी बजरंगबली की जरुरत ? बजरंबली की हुयी इंट्री।

News24 Bite

February 5, 2020 8:14 am

नई दिल्ली / देश की राजधानी दिल्ली चुनावी रंग में बिलकुल पूरी तरह से रंग गयी है, विधानसभा चुनाव को लेकर राजनितिक गलियारों में हलचल होनी लाजमी है, आरोप प्रत्यारोप का सिलिसला सुरु हो चूका है हर एक पार्टी एकदूसरे को निचे दिखाने में लगी हुयी है। सियासी दावँ के बीच भक्ति भावं का रंग दिखने लगा है, आपको बता दे 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव होने है, इस चुनाव में मुख्य तीन पार्टिया भाजपा, आम आदमी एवं कांग्रेस लड़ाई में है।

बजरंबली की हुयी इंट्री दिल्ली चुनाव में।

वर्तमान सरकार आम आदमी पार्टी की थी, इस विधान सभा चुनाव को जितने के लिए तीनो पार्टिया साम दाम दंड भेद निति अपना रही है, जितने की हर संभव कोसिस की जा रही है इन पार्टियों की तरह से, जहा आम आदमी पार्टी चुनाव जितने के लिए फ्री पानी, फ्री बिजली एवं शिक्षा की बाते कर रही है वही भाजपा राष्ट्रवाद के मुद्दे को भूनना रही है कांग्रेस केवल कोसीस कर रही है लड़ाई में रहने के लिए, हर पार्टियों के नेता चुनाव के लिए अलग अलग मुद्दे पर भाषण दे रहे है, इसी क्रम में आम आदमी पार्टी के नेता केजरीवाल ने एक टीवी इंटरव्यू में खुद को हनुमान जी का कट्टर भक्त बताया एवं हनुमान चालीसा पढ़ा आपको बता दे ये वही केजरीवाल है जो अबतक केवल मुस्लिम तुस्टीकरण की राजनीती करते थे, तो कभी सेना से साबुत मांगते थे तो कभी हिन्दू धर्म को भगवा आतंकवाद से जोड़ते थे आज चुनाव जितने के लिए हिन्दुओ को खुश करने पर लगे है उनके इस बजरंगबली चालीसा के बाद बीजेपी ने उनपर चौतरफा हमला बोल दिया है वही उत्तरप्रदेश के मुख़्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली रैली में कहा जो व्यक्ति कल तक शाहीन बाग -शाहीन बाग़ चिलता था आज बजरंगबली का चालीसा पढ़ रहा है यही है भगवन राम एवं हनुमान की ताकत, वोट को लेकर जो लोग अयोध्या में रामजन्म भूमि मुद्दे को लेकर हिन्दू समाज को कोसते थे और सुप्रीम कोर्ट में इसके विरोध अर्जी लगाते थे आज वो लोग भी मंचो पर आके जय हनुमान का चालीसा कर रहे है और मुझे विश्वास है एकदिन अरविन्द केजरीवाल के साथ ओवैसी भी हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे , वही बीजेपी उमीदवार कपिल मिश्रा ने कहा अब तो ओवैसी भी हनुमान चालीसा पढ़ेगा ये हमारी एकता की ताकत है हमें इकट्ठा रहना है एक होकर वोट करना है।

वही गोरखपुर सांसद रवि किशन ने केजरीवाल पर निशाना साधा है उन्होंने कहा की अरविंद केजरीवाल के शाहीन बाग़ में बिरयानी खिलाने के बाद उनको अचानक से याद आया की वो हिन्दू है हनुमान जी को अरविन्द केजरीवाल बुड़बक नहीं बना सकते, हनुमान जी बहुत चलाक है, केजरीवाल हनुमान चालीसा पढ़े या पेड़ पर उल्टा लटके, वे नहीं जीतने वाले चुनाव तो बीजेपी ही जीतेगी, मतलब अब देखा जाये तो दिल्ली की चुनावी गलियारे में बजरंगबली की इंट्री हो चुकी है आगे देखते है बजरंगली का साथ किसको ज्यादा रास आता है।

ad-s
ad-s