inner_banner

अब मोतिहारी में होगा कोरोना मरीजों की रैपिड टेस्ट, Trunet मशीन का डीएम ने किया फीता काट कर शुभारंभ

News24 Bite

May 24, 2020 2:24 pm

मोतिहारी. पूर्वी चंपारण के जिलेवासियों के लिए राहत की खबर है। जिले में कोरोना संक्रमण की जांच के लिए रविवार को ट्रू- नेट (Trunet ) मशीन का उद्घाटन डीएम शीर्षत कपिल ने फीता काट कर किया।

जिला यक्ष्मा केंद्र में होगा कोविड 19 की जांच। इस मशीन के द्वारा कोरोना मरीजों की रैपिड टेस्ट की जा सकेगी। Tru Net मशीन से एक घंटे में दो लोगो का जांच किया जा सकता है। जबकि एक दिन में औसतन 30-32 लोगो का रिज़ल्ट मिलेगा।

ad-s
ad-s