सीतामढ़ी. जिले के कोरेन्टीन सेंटर में रहने वाले सभी प्रवाशी मुस्लिम श्रमिको का जिला प्रशासन के द्वारा ख्याल रखा जा रहा है।
बता दे, कोरोना महामारी के कारन लगे लॉक डाउन के वजह से देश के दूसरे राज्यों में फंसे श्रमिको का स्पेशल ट्रेन के द्वारा सीतामढ़ी में प्रतिदिन आगमन जारी है।
इनमें काफी संख्या में मुस्लिम श्रमिक भी आ रहे है। वही रमजान का महीना होने के कारण जिला प्रशासन के द्वारा उनके लिए आफतार एवं सेहरी में विशेष भोजन की व्यवस्था की गई है। जिसके कारन कोरेन्टीन कैम्प में रहने वाले सभी रोजेदार श्रमिक सरकार की इस व्यवस्था से काफी खुश है। जिले के कोरेन्टीन कैम्प में रहने वाले कई रोजेदार श्रमिकों ने अपने फेसबुक पोस्ट पर फोटो डालकर इसकी प्रशंसा भी किया है।