inner_banner

अनोखी शादी : लॉकडाउन को देखते हुए कपल ने हवाई जहाज से धरती छोड़ आसमान में रचा डाली शादी

  • अपडेट : चंचल पांडेय

News24 Bite

May 24, 2021 1:07 pm

तमिलनाडु. देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर खतरनाक होते जा रही है, जिसको देखते हुए देश के कई राज्यों में लॉकडाउन लगा हुआ है, जिससे लोगों बहुत-सी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

लोगों के सभी जरूरी काम होल्ड पर चले गए हैं, फिर चाहे वो बिजनस हो, नौकरी हो या फिर शादियां। लेकिन एक कपल ने लॉकडाउन को अपनी शादी के बीच नहीं आने दिया। कोरोना प्रतिबंधों को देखते हुए कपल ने धरती छोड़कर आसमान में शादी रचाई।

यह अनोखी शादी तमिलनाडु के मदुरै में हुई। कपल ने रिश्तेदारों के साथ विमान में ही शादी रचा डाली। तमिलनाडु में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए सीएम स्टालिन ने 24 मई से 31 तक 7 दिनों के लिए पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है।

मदुरै के रहने वाले राकेश और दीक्षा ने ए चार्ट्ड हवाई जहाज के अंदर अपनी शादी रचाई है। उन्होंने एक विमान किराए पर लिया और 130 रिश्तेदारों के साथ आसमान में शादी की। यह शादी दो दिन पहले हुई।

बता दें कि जैसे ही राज्य में एक दिन की छूट की घोषणा हुई उन्होंने अपनी शादी करने की योजना बना ली। कपल ने यह भी दावा किया है कि सभी 130 यात्री उनके रिश्तेदार थे और सभी ने आरटी-पीसीआर टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट जमा कराई थी। इसके बाद ही इन्हें विमान में चढ़ाया गया था।

ad-s
ad-s