inner_banner

Coronavirus / अक्षरा सिंह ने दिया 1 लाख रूपये का दान, कोरोना संकट में मदद के लिए आगे आई पहली भोजपुरी एक्ट्रेस

News24 Bite

March 29, 2020 7:18 pm

भोजपुरी तड़का / देश में अबतक कोरोना संक्रमितों की संख्या 1047 हो गई है, जबकि 27 लोगो की मौत हो चुकी है इस वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर रोकने के लिए पुरे देश को 14 अप्रैल तक लॉकडाउन कर दिया गया है जिससे लाखो गरीब मजदूरों को दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है। इसको देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से पीएम केयर्स फंड (PM CARES Fund) में सहयोग देने की अपील की थी। जहाँ बॉलीवुड स्टार लाखो करोडो रूपये पीएम केयर्स फंड में दान दे रहे है तो भोजपुरी इंडस्ट्री कैसे पीछे रह सकता है आपको बता दे भोजपुरी फिल्मो की फेमस एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara singh) ने ‘मुख्यमंत्री राहत कोष’ में 1 लाख रूपये का दान किया।

अक्षरा ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर भी पोस्ट किया जिसमें वो चेक दिखाती नजर आ रही हैं, साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा- ” ये आज का पोस्ट भोजपुरी के गणमान्य और बुद्धिजीवी लोगों के चरणों में समर्पित, मैं ये photo खुद से share नहीं करना चाहती थी,पर कुछ तथाकथित Bhojpuri industry के गणमान्य और बुद्धिजीवी लोगों की वजह से ये ज़रुरी हो गया की शेयर किया जाए”।

अक्षरा आगे लिखती है- “ये उन्ही लोगों का ही दिया पैसा है, और ये उन्ही लोगो के बुरे वक़्त में तनिक भी मेरे माध्यम से काम आ जाए, तो मैं अपने आप को सौभाग्यशाली मानूँगी, मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूँ की मुझे और इतना सक्षम बनायें की मैं लोगों के और काम आ सकूँ, जय माता दी ऐसे समय में सबको धैर्य,साहस,और कुशलता प्रदान करें”।

वही के अक्षरा के इस नेक कार्य के लिए सोशल मीडिया पर उनके फैंस के द्वारा काफी सराहना मिल रही है। मनु कुमार ने लिखा ” बहुत ही सराहनीय कार्य है आपका भगवान आपको बहुत खुशी दे” तो मोहम्मद हुसैन ने कहा” बहुत-बहुत शुक्रिया आपको ऊपर वाला सलामत रखे”।

ad-s
ad-s