Patna. उतर बिहार के नेपाल से सटे कई जिलों में 8 जुलाई से 12 जुलाई तक भारी बारिश एवं वज्रपात का पूर्वानुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र (Meteorological center) ने बागमती बेसिन में मूसलाधार बारिश (Torrential rain) की आशंका जताई है।
जिससे कई इलाकों में बाढ़ (Flood) की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। इसको लेकर पश्चिमी चम्पारण, पूर्वी चम्पारण, गोपालगंज, सिवान, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सारण, मधुबनी, दरभंगा, बेगूसराय, खगड़िया, सुपौल, अररिया, सहरसा, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, मधेपुरा, भागलपुर एवं बांका जिले में चेतावनी जारी कर दी गई है।
वज्रपात की भी संभावना
मौसम विभाग ने बुधवार के लिए रोहतास के सासाराम, शिवसागर, सासाराम सदर, तिलौथू प्रखंड में आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है. वहीं, किशनगंज, पूर्णिया, अररिया, पटना, मुंगेर और कटिहार में आंधी और वज्रपात के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। आपदा प्रबंधन विभाग ने बारिश के वक्त लोगों को घरों से ना निकलने की अपील की है, साथ ही लोगो से बिजली चमकने एवं गड़गराहट की आवाज सुनाई देने पर पक्के घर में शरण लेने की सलाह दी गई है।