कोलकाता. सुपर साइक्लोन अम्फान (Amphan ) ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा में अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। इस तूफान के वजह से अबतक पश्चिम बंगाल में 2 लोगो जी जान जा चुकी है। जबकि 5 हजार से ज्यादा घरो को नुकसान पंहुचा है।
मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार दोपहर ढाई बजे के करीब तूफान (साइक्लोन अम्फान) 190 किलो मीटर प्रति घंटा के रफ़्तार से बंगाल के दीघा और बांग्लादेश के हटिया आईलैंड के बीच टकराया था। इस तूफान की वजह से पश्चिम बंगाल के साथ-साथ ओडिशा में भी तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है। वही इस तूफान से बचाव के लिए प्रभावित इलाके में नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (NDRF) की 20 टीम उड़ीसा एवं 19 बंगाल में लगये गए है। इसके हर टीम में 45 सदस्य होते है।
6.5 लाख लोगो को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया गया
वही एनडीआरएफ (National Disaster Response Force) के निदेशक एसएन प्रधान के मुताबिक इस तूफान के कारन बंगाल में 5 लाख और ओडिशा में करीब 1.58 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पंहुचा दिया गया है।
तूफान कहां से आया और कहां टकराया ?
सुपर साइक्लोन अम्फान बंगाल की खाड़ी में से निकला और पश्चिम बंगाल के दीघा और बांग्लादेश के हटिया के बीच बुधवार को टकराया है। ये इलाका सुंदरबन के पास है।