inner_banner

Champaran NEWS BRIEF:चम्पारण(मोतिहारी)के खबरों की पंचवटी

  • संजीव सुमन की रिपोर्ट

News24 Bite

July 12, 2021 12:14 pm

MOTIHARI. पूर्वी चम्पारण में रविवार तक कोरोना वैक्सीन का पहला डोज 7,77,416 लोंगो को तो दूसरा और अंतिम डोज अभी तक 82,067  लोंगो को दी जा चुकी है। पूर्वी चम्पारण में 11 जुलाई से 6 अगस्त 2021 तक केवल 4 दिन ही ब्यूटी पार्लर और सैलून खुलेंगे। मोतिहारी शहर स्थित बेगमपुर बालखाना में राशन के पैकेट का जिला प्रशासन के द्वारा बाढ़ प्रभावित लोंगो के बीच वितरित किया गया। नगर के एसआई और होमगार्ड के ड्राइवर द्वारा अवैध वसूली करते हुए वीडियो वायरल, एसपी ने दोंनो को निलंबित किया। मोतिहारी जिलें के बड़हरवा गाँव में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में चार लोग घायल हो गए हैं, पीड़ित ने थाने में आवेदन दिया।

Advertisement
Advertisement

1.पूर्वी चम्पारण(मोतिहारी) जिला स्वास्थ्य विभाग ने रविवार तक का कोरोना वैक्सिनेंशन का पूरा ब्योंरा जारी कर दिया है।जिसमें अब तक कोरोना वैक्सीन के दोंनो डोज के बारे में बताया गया है।जिला स्वास्थ्य विभाग ने जो जानकारी दिए हैं उसके अनुसार अभी तक पहली डोज लेने वाले लोंगो की संख्या 7,77,416 है,जबकि दूसरी और अंतिम डोज लेने वाले लोंगो की संख्या 82,067 बताई जा रही है।अब ऐसा वैक्सिनेंशन प्रोग्राम में थोड़ा सुधार दिखाई दे रहा है और इसमें थोड़ा सा ही लेकिन बढ़ोतरी दिखाई पड़ रही है।

2.पूर्वी चम्पारण(मोतिहारी) जिलें में राज्य गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद जिला डीएम शीर्षक कपिल अशोक ने आदेश जारी कर ब्यूटी पार्लर और सैलून के खोलने को लेकर नए गाइडलाइन जारी किए हैं। नए गाइडलाइन के तहत दोनो चींजे 11 जुलाई से लेकर 6 अगस्त तक मात्र 4 दिन ही खुलेंगे।मतलब सप्ताह के रविवार,सोमवार,बुधवार और शुक्रवार को खुलेंगे।

3.पूर्वी चम्पारण(मोतिहारी) जिले के अंतर्गत आने वाले बेगमपुर बालखाना में जिला प्रशासन ने बाढ़ से प्रभावित लोंगो के बीच राशन के पैकेट वितरित किए।इस अभियान में जिलें के कुछ पदाधिकारी उपस्थित थे।बता दें कि बाढ़ से इस क्षेत्र में रहने वाले लोंगो को खाने-पीने की बहुत परेशानी हो रही है,इसी को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने बचाव व राहत कार्य के तहत खाने-पीने की व्यवस्था किए।

Advertisement
Advertisement

4.मोतिहारी(पूर्वी चम्पारण) शहर के नगर थाना के एसआई और होमगार्ड के ड्राइवर का अवैध वसूली करते हुए एक सनसनीखेज वीडिओ वायरल हुआ है, जिसमें यह दोंनो अवैध वसूली करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। जब यह वीडियो मोतिहारी जिले के पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा के संज्ञान में आया, उन्होंने तत्काल प्रभाव से दोनो को निलंबित कर दिया है। साथ ही आगे की कार्रवाई शुरू करने का फरमान जारी किए हैं।

5.तुरकौलिया(पूर्वी चम्पारण,मोतिहारी) थाना अंतर्गत आने वाले बड़हरवा गाँव में एक जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हुई है, जिसमें 4 लोग घायल हो गए हैं।बाद में पीड़ित पक्ष ने थाने में आवेदन दिया।जब इस बाबत स्थानीय पुलिस से बात की गई तो जमीनी विवाद में हुए घटना की पुष्ति करते हुए जाँच की बात कही है।आगे प्रशासन का यही कहना है कि विस्तृत रिपोर्ट आने के बाद बात की जाएगी।

ad-s
ad-s