MOTIHARI. पूर्वी चम्पारण डीएम ने लॉकडाउन को लेकर आदेश जारी किए, सख्ती से अनुपालन कराने को लेकर अधिकारियों को निर्देश जारी।मोतिहारी शहर स्थित बरियारपुर के टेंट व्यवसायी व गांधी नगर के सोने-चांदी व बर्तन व्यवसायी से रंगदारी मामले में अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है, एसपी ने पीसी के माध्यम से जानकरी दिए। ढाका प्रखंड के पचपकड़ी के मुड़ली में तालाब नहाने के दौरान डूबने से 3 बच्चियों की मौत। मोतिहारी डीएम ने अपने गोपनीय कार्यालय कक्ष में जिलें में चल रहें कोरोना वैक्सिनेंशन कार्यों के प्रगति की समीक्षा करते दिखे। अरेराज अनुमंडल में दुकानें खोलने का शेड्यूल जारी,एक दिन के अंतराल पर खोली जाएगी दुकानें।
1.पूर्वी चम्पारण(मोतिहारी) डीएम शीर्षक कपिल अशोक ने लॉकडाउन—4 को लेकर जिले के अंतर्गत आने वाले सभी क्षेत्रों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इस निर्देश में लॉकडाउन-4 के अनुपालन सख्ती से कराने की दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। बता 2 जून से प्रदेश में लॉकडाउन-4 गई है। जिसमें राज्य सरकार ने कुछ छूट देते सभी दुकानों को एक दिन बीट कर खोलने का आदेश दिया है। इसी को लेकर जिला डीएम ने दिशानिर्देश जारी किए हैं। एक बात और बता दें दुकानें खोलने का समय अब बढ़ा दिया गया है,अब दुकानें सुबह 6 बजे से लेकर 2 बजे तक खुली रहेंगी।
2.पूर्वी चम्पारण(मोतिहारी) में पिछलें कुछ दिनों से अपराधिक घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि देखने को मिली है। स्थानीय पुलिस प्रशासन के सख्त रूख अख्तियार करने के बावजूद भी अपराध की घटनाओं में कोई कमी नहीं आ रही है।खासकर जिला मुख्यालय और इसके आसपास रंगदारी की घटनाओं में अप्रत्याशित रूप से वृद्धि हुई है।आए दिन कोई-न-कोई वारदात जरूर सुनने की मिल रही है। अब शहर स्थित बरियारपुर के एक टेंट व्यवसायी व गांधीनगर के सोने-चांदी व बर्तन व्यवसायी से रंगदारी के तौर पर 5-5 लाख रूपए मांगने की खबर आ रही है। इसकी खबर लगते ही छतौनी थाना व नगर थाना के नेतृत्व में एक टीम गठित कर अपराधियों को पकड़ने के लिए सघन जाँच अभियान चलाए गए गए, जिसमें दो अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। बाद में जिला एसपी नवीन चंद्र झा ने पीसी के माध्यम से इसकी पुष्टि किए।
3.ढाका(पूर्वी चम्पारण,मोतिहारी) प्रखंड के पचपकड़ी ओपी के मुड़ली से एक बड़े हादसे की खबर आ रही है। जानकारी के लिए बता दें कि तालाब में नहाने गई 3 बच्चियों की डूबने से मौत हो गई। प्राप्त सूचना के अनुसार तीनों एक ही परिवार की चचेरी बहनें हैं।
4.पूर्वी चम्पारण(मोतिहारी) डीएम शीर्षक कपिल अशोक ने अपने गोपनीय कार्यालय कक्ष में जिले में चल रहें कोरोना वैक्सिनेंशन कार्यों के प्रगति कों लेकर समीक्षा बैठक करते दिखाई दिए। इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग से संबंधित सभी अधिकारी मौजूद थे। समीक्षा बैठक में वैक्सिनेंशन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि पंचायतों में चल रहे वैक्सिनेंशन प्रोग्राम के तहत 45 साल से ऊपर के सभी लोंगो को वैक्सीन लगाई जाए अर्थात इस आयु के लोंगो का शतप्रतिशत वैक्सीन लगनी चाहिए इसके लिए पंचायत के आगनबाड़ी सेविका व जीविका दीदीयों के मदद से यह लक्ष्य पाने की कोशिश की जाए। जिला प्रशासन 45 वर्ष के आयु के लोंगो का शतप्रतिशत वैक्सिनेंशन को लेकर सतर्क है,मतलब इस आयु के सभी लोंगो का वैक्सिनेंशन हो,इसकी कोशिश तेज कर दी है।