inner_banner

Champaran EVENING NEWS BRIEF : चम्पारण(मोतिहारी)के खबरों की पंचवटी!

  • मोतिहारी में 18 जनवरी को पहली से आठवी तक स्कूल नहीं खुलेंगे
  • संजीव सुमन की रिपोर्ट

News24 Bite

January 14, 2021 3:19 pm

Motihari Today News. मोतिहारी में 15 जनवरी कों ‘रन फॉर पीस’ कार्यक्रम का आयोजन, बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुटा पहुचेंगी। मोतिहारी में पहली से आठवी तक स्कूल नहीं खुलेंगी, 25 के बाद सरकार के गाइडलाइंस आने के बाद प्रशासन आगे फैसला करेगी। बंजरिया में मत्स्य विभाग द्वारा मत्स्य जीवियों के लिए प्रत्येक प्रखंडों में केसीसी कैंप का आयोजन होगा। छौड़ादानों के जनता चौक पर पुलिस ने व्यवसायियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की, जिसमें शांति व सुरक्षा को लेकर विचार-विमर्श हुआ। बंजरिया के चैलाहा टाल में गोशाला की जमीन से मिट्टी काटने कों लेकर सीओ ने तीन लोंगो को नोटिस जारी किया।

खबर विस्तार से…

मोतिहारी में 15 जनवरी कों ‘रन फॉर पीस’ कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, खास मेहमान होंगी बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा। जिलाधिकारी शीर्षत कपिल ने लिया जायजा।

Advertisement
Advertisement

मोतिहारी में 18 जनवरी को पहली से आठवी तक स्कूल नहीं खुलेंगे। बिहार सरकार के आदेश के बाद मोतिहारी प्रशासन ने लिया है फैसला। मतलब स्कूल अभी नहीं खुलेंगे।

बंजरिया (मोतिहारी) में मत्स्य विभाग के द्वारा मत्स्य जीवियों के लिए प्रत्येक प्रखंड में केसीसी कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिसमे काम कों बढ़ानें पर जोर दिया गया है।

छौड़ादानों (मोतिहारी) के जनता चौक पर पुलिस ने व्यवसायियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की, जिसमें शांति व्यवस्था एवं सुरक्षा पर बात हुई, साथ ही साथ उपस्थित लोंगो से सुक्षाव भी लिया गया, ताकि बाजार के दिक्कतों कों दुरूस्त किया जा सकें।

बंजरिया(मोतिहारी) के चैलाहा टाल में गोशाला की जमीन से मिट्टी काटी गई है, जिसके चलतें सीओ ने तीन लोंगो के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया है और उनसें सवाल-जवाब किया गया है।

ad-s
ad-s