MOTIHARI. पूर्वी चम्पारण पुलिस लॉकडाउन के ऐलान के बाद हरकत में आई। सुगौली प्रखंड के स्थानीय लोग कोरोना गाइडलाइन के प्रति बेपरवाह, बगैर मास्क पहनें भीड़ लगा रहें हैं। सुगौली पीएचसी सहित अन्य बनाए गए सेंटर पर पिछलें 24 घंटें में 440 लोंगो को टीका लगाई गई। मोतिहारी केन्द्रीय कारा में बंदी द्वारा मास्क तैयार किया जा रहा है।मोतिहारी शहर के सभी वार्डों में कोरोना संक्रमण को देखते हुए चूना व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाएगा।
1.पूर्वी चम्पारण (मोतिहारी) पुलिस प्रशासन लॉकडाउन के ऐलान के बाद हरकत में आ गई है। सभी कानूनों का सख्ती से पालन कराने हेतु अपने कामों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।
2.सुगौली(पूर्वी चम्पारण,मोतिहारी) प्रखंड के स्थानीय लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए नहीं दिखाई पड़ रहे हैं। स्थानीय प्रशासन के समझाए जानें के बावजूद लोग बिना मास्क पहनें बाजारों में भीड़ लगाते दिखाई दें रहें हैं। अब जबकि बिहार सरकार ने 4 मई को लॉकडाउन का ऐलान कर दिया, फिर भी नए गाइडलाइन के मुताबिक जरूरी चीजें सुबह 7 से 11 बजें तक मिल सकेंगे। इस ऐलान के बाद लॉकडाउन के पहलें दिन यानि 5 मई को भी सुबह से 11 बजे तक की खबर के अनुसार लोग और दुकानदार कोरोना गाइडलाइन का पालन करतें हुए नहीं दिखाई दिए। देखते आगे क्या होता है।
3.सुगौली(पूर्वी चम्पारण,मोतिहारी) स्थित पीएचसी सहित अन्य बनाए गए सेंटर पर कोरोना के टीकाकरण अभियान बड़ें ही तेजी से चल रही है।खबर के अनुसार पिछलें 24 घंटे में 440 लोंगो को टीका लगाए जानें की खबर आ रही है। बता दें टीकाकरण अभियान के दूसरें चरण में 45 और इससे अधिक लोंगो को टीका लगाई जा रही है।
4.पूर्वी चम्पारण(मोतिहारी) जिला प्रशासन के तत्वावधान में विशेष प्रशिक्षण प्राप्त मोतिहारी केन्द्रीय कारा में बंदी द्वारा मास्क तैयार करने की खबर आ रही है।बता दें कि कारा प्रशासन ने बताया कि प्रशिक्षित 13 बंदी द्वारा 1200 मास्क बनाए जा रहें हैं,जिसकी ऑर्डर अभी आए हैं। ये लोग आने वाले समय में और मास्क बनाएंगे ऐसी भी जानकारी प्रशासन ने दिए हैं।
5.मोतिहारी(पूर्वी चम्पारण) नगर निगम के अंतर्गत आने वालें सभी वार्डों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए चूना व ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव का आदेश दिया गया है। बता दें कि यह आदेश बिहार सरकार ने दिया है, इस आदेश के बाद मोतिहारी नगर निगम हरकत में आ गया है और इसकी तैयारी शुरू कर दी है। खबर के अनुसार जल्द ही सभी वार्डों में यह काम जल्द ही शुरू कर दी जाएगी,ऐसी खबर निकलकर आ रही है।