inner_banner

Breaking / मोतिहारी में मिले कोरोना के 4 नए मरीज, बिहार में संक्रमितों की संख्या बढ़कर हई 653

News24 Bite

May 10, 2020 11:05 am

मोतिहारी. बिहार में कोरोना वायरस महामारी का संक्रमण लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा है। वही आज पूर्वी चंपारण जिले में कोरोना पॉजिटिव 4 नए मरीज मिले है। जिसमे 3 घोड़ासहन से है जबकि एक 60 वर्षीय बुजुर्ग ढाका निवासी है।

घोड़ासहन के तीनो कोरोना मरीजों में एक की उम्र 13 साल है जबकि दो अन्य की 14-14 साल। जानकारी के मुताबिक सभी महाराष्ट्र से लौटे है।वही इस खबर की पुस्टि बिहार सरकार के मुख्य सचिव संजय कुमार ने की है। इसके साथ ही पूर्वी चंपारण जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 14 हो गयी है।

बिहार में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 653

राज्य में कोरोना का कहर लगातार बढ़ते जा रहा है अभी तक जो अकड़े मिल रहे है उसके अनुसार बिहार में कुल 653 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है, 330 ठीक हो चुके है जबकि 5 की मौते हुई है।

330 लोग ठीक हो चुके है

दिए गए जानकारी के अनुसार मुंगेर जिले से 42, रोहताश से 40, बक्सर से 54, पटना 23, नालंदा से 35, सिवान से 32, कैमूर से 24, बेगूसराय से 9, गोपालगंज से 17, भोजपुर से 10, औरंगाबाद से 8 , भागलपुर से 3, बेतिया से 3, मधेपुरा से 2, सारण से 7, अरवल से 2, गया से 6, सीतामढ़ी से 1, जहानाबाद से 1, नवादा से 3, लखीसराय से 4, वैशाली से 2, कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो चुके है।

राज्य के 37 जिला कोरोना के चपेट में केवल जमुई बचा

वैश्विक महामारी कोरोना के चपेट में बिहार के 38 जिलों में से कुल 37 जिलों में कोरोना अपना पाँव पसार चूका है, केवल जमुई जिला अबतक इसके चपेट से बचा है।

ad-s
ad-s