inner_banner

BPSC Exam : औरंगाबाद में प्रश्न-पत्र लीक, छात्रों ने जमकर काटा बवाल

  • औरंगाबाद में प्रश्नपत्र लीक होने का आरोप लगाकर परीक्षार्थियों ने सेंटर पर किया हंगामा

News24 Bite

December 27, 2020 11:26 am

औरंगाबाद. रविवार को जिले के BBEd इंडो पब्लिक स्कूल खैरा खैरी सेंटर पर बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के परीक्षार्थियों ने जमकर बवाल किया है। अभ्यर्थी परीक्षा का बहिष्कार कर कैम्पस में जमा हो गए और परीक्षा रद्द करने की मांग पर अड़ गए।

वही हंगामे की सूचना मिलते ही औरंगाबाद के डीएम सौरभ जोरवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच अभ्यर्थियों को समझाने बुझाने का प्रयास किया तथा दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई का अस्वाशन भी दिया।

जानकारी के अनुसार, BPSC की परीक्षा 12 बजे से शुरू होनी थी, लेकिन 12:30 तक परीक्षार्थियों के बीच प्रश्नपत्र नहीं बंटे थे। छात्रों को जब प्रश्नपत्र मिले, तो सील टूटे हुए थे। इस पर परीक्षार्थियों ने आपत्ति जतायी और हॉल से बाहर निकल गए। हल्ला की आवाज सुनकर वहां परीक्षा दे रहे अन्य परीक्षार्थी भी हॉल से बाहर आ गए और सबने परीक्षा का बहिष्कार कर दिया।

छात्रों का आरोप है कि BPSC का प्रश्नपत्र लीक कर दिया गया है। प्रश्नपत्र वायरल हुआ है, तभी सील टूटा हुआ मिला है।

बता दे, औरंगाबाद के इंडो पब्लिक स्कूल में 900 परीक्षार्थियों का सेंटर पड़ा है। बिट्टू सिंह जयंत (ब्यूरो रिपोर्ट, न्यूज़ 24 बाईट)

ad-s
ad-s