PATNA. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM, Nitish Kumar) ने आज गांधी मैदान में झंडा फहराने के बाद प्लाज्मा डोनर (Plasma Donors) को सरकार के द्वारा 5 हजार रुपए का इनाम देने का घोषणा किया है।
बता दे, बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज प्लाज्मा से किया जा रहा है। ऐसे में प्लाज्मा डोनर को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री ने इनाम देने का एलान किया है।
पटना एम्स में प्लाज्मा थेरेपी से हो रहा इलाज
पटना एम्स में प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना मरीजों का इलाज हो रहा है। वही अब तक 125 से अधिक प्लाज्मा डोनरों ने पटना एम्स में प्लाज्मा दान किया है। इससे 58 अति गंभीर संक्रमित कोरोना मरीज का इलाज किया गया है। इस प्लाज्मा थेरेपी के इलाज से अब तक 34 अति गंभीर कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
बता दे, प्लाज्मा से कोरोना संक्रमित मरीज के शरीर में एंटीबॉडी का निर्माण होता है, जो कोरोना संक्रमण समाप्त करने में सहायक होता है।