पटना. राज्य में कोरोना (COVID19) का संक्रमण लगातार बढ़ते जा रहा है। वही आज (गुरुवार) आई पहली जांच रिपोर्ट मेंकुल 54 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले है। जिसके साथ ही सूबे में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 3090 पहुंच गई है। इस बात की पुष्टि स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा की गई है।
कहाँ से कितने संक्रमित मिले है
बता दे, आज की जांच रिपोर्ट में गया जिले से 12 , नवादा से 10 , सुपौल से 3 , सिवान जिले से 5, पटना से 2, भागलपुर से 5 ,पूर्णिया से 8, खगड़िया जिला से 5, गोपालगंज से 2 तथा औरंगाबाद और बेगूसराय जिले से 1-1 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।
राज्य में कोरोना से 15वें की मौत
वही राज्य में बुधवार को 15वें कोरोना मरीज की मौत हो गई, जो कि ट्रेन से जहानाबाद उतरा था और पूर्वी चंपारण का रहनेवाला था। उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई थी। मरीज को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। मौत के बाद उसकी कोरोना जांच किये जाने पर जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई।