Bihar Board Result 2020 : बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने मैट्रिक परीक्षा 2020 (10th Result 2020) का रिजल्ट जारी कर दिया है। बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा के द्वारा आज दोपहर 12:30 बजे रिजल्ट घोषित किया गया।
रिजल्ट बिहार बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर http://onlinebseb.in एवं http://biharboardonline.com पर देखा जा सकता है।
इस बार के परीक्षा में 6,13,485 छात्र और 5,90,545 छात्राएं पास हुए हैं। पास हुए छात्रों का प्रतिशत 80.59% है। गौरतलब है कि बिहार माध्यमिक परीक्षा 2020 में कुल 14,94,071 विधार्थी शामिल हुए थे। जिसमे 7,29,213 छात्र तथा 7,64,858 छात्राएँ थे।
श्रेणी के अनुसार पास हुए विधार्थियों की संख्या
असफल हुए छात्रों की संख्या
परीक्षा में 2,89,692 छात्र असफल हुए है।
जानिए टॉपर्स के बारे में
बिहार बोर्ड के द्वारा दिए जानकारी के मुताबिक रोहतास के जनता हाई स्कूल के छात्र हिमांशु राज ने 481 (96.20%) अंकों के साथ पुए बिहार में टॉप किया है। हिमांशु का रौल नंबर 2000479 तथा रौल कोड 74084 है, हिमांशु राज रोहतास जिले के दिनारा प्रखंड के तेनुअज पंचायत के नटवार कला गांव वार्ड नं 10 का निवासी है। वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते है। हिमांशु के पिता सुभाष सिह सब्जी बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करते है। माता मंजू देवी कुशल गृहिणी है।
दूसरे स्थान पर समस्तीपुर के दुर्गेश कुमार है उन्हें 480 मिले हैं। वह एसके हाई स्कूल जितवारपुर के छात्र हैं।
तीसरे स्थान पर भोजपुर के श्री हरकेन कुमार जैन ज्ञान स्थली आरा के छात्रा शुभम कुमार हैं। दोनों को 478-478 अंक मिले हैं।
जाने टॉप लिस्ट के बारे में
हिमांशु राज ( 481) जिला – रोहतास
दुर्गेश कुमार ( 480) जिला – समस्तीपुर
शुभम कुमार ( 478) जिला – भोजपुर
राजवीर ( 478) जिला – औरंगाबाद
जूली कुमारी ( 478) जिला – अरवल
सन्नू कुमार ( 477) जिला – लखीसराय
मुन्ना कुमार ( 477) जिला – औरंगाबाद
नवनीत कुमार ( 477 ) जिला – औरंगाबाद
रनजीत कुमार ( 476) जिला – रोहतास
अंकित राज ( 475) जिला – अररिया
पिछले वर्षो से तुलना
इस वर्ष के आये परिणाम का पिछले वर्षो के परिणामो से तुलना करें तो 2107 में 52.12% विधार्थी पास हुए, 2018 में 68. 89%, 2019 में 80.73% तथा इस वर्ष 80.59% विधार्थी पास हुए। पिछले वर्ष के मुकाबले इस साल पास होने वाले विधार्थियों का प्रतिशत थोड़ा कम रहा।