Bihar Matric Result 2020 : मैट्रिक की परीक्षा देने वाले बिहार बोर्ड के 15.29 लाख छात्रों के इंतजार की घड़ी अब खत्म हो चुकी है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया है। बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा के द्वारा आज दोपहर 12:30 बजे रिजल्ट घोषित किया गया। इस बार के परीक्षा में कुल 80.59 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
बिहार बोर्ड टॉपर्स की लिस्ट
कितने पास हुए है
मैट्रिक 2020 परीक्षा में कुल 12,04,030 विद्यार्थी भाग लिए थे। जिनमे से 6,13,485 छात्र और 5,90,545 छात्राएं पास हुई हैं।
अभ्यर्थी अपना रिजल्ट (Bihar Board Matric Result 2020) बिहार बोर्ड (BSEB ) के आधिकारिक वेबसाइट http://onlinebseb.in एवं http://biharboardonline.com पर देख सकते हैं।
वेबसाइट्स की सूची जहां परिणाम देख सकते हैं
http://onlinebseb.in
http://biharboardonline.com
http://Biharboardonline.bihar.gov.in
http://Bsebresult.online
http://Biharboard.online
http://examresults.net/ दिव्यांस शेखर (ब्यूरो रिपोर्ट, न्यूज़ 24 बाईट)