Bihar Covid19 Update. बिहार में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार तेजी से बढ़ोतरी हो रहा है। वही आज बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के चार स्टाफ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिससे राजनीतिक गलियारे में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार उनके प्राइवेट सेक्रेटरी के अलावे कार्यालय के 3 अन्य स्टाफ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
बता दे, 5 जुलाई को सुशील मोदी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद, एतियातन संक्रमण की आशंका को देखते हुए उपमुख्यमंत्री कार्यालय के 23 लोगों का सैंपल लिया गया था, जिनमें से आज चार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
बिहार में आज मिले 704 कोरोना पॉजिटिव
राज्य में कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा, वही गुरुवार को बिहार में 704 नए कोरोना पॉजिटिव मिले है जिसके साथ ही अब संक्रमितों का आंकड़ा 14000 के करीब पहुंच गया है। कोरोना से 9541 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 106 लोगों की मौत हुई है।